पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में ब्लास्ट, एक शख्स की मौत, बहुत से लोग घायल

IED Blast at Pakistan Cricket Stadium

नई दिल्लीः IED Blast at Pakistan Cricket Stadium: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में हुए ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। यह विस्फोट बाजौर जिले की खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुआ।

IED Blast at Pakistan Cricket Stadium: विस्फोट एक आईईडी के जरिए हुआ 

बाजौर जिले के पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने पुष्टि की है कि विस्फोट एक आईईडी के जरिए किया गया था। उन्होंने कहा, “यह एक टरगेटेड हमला प्रतीत होता है।

अभी तक किसी भी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि इस विस्फोट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिसमें लोगों को धुएं के बीच भागते हुए दिखाया गया है।

IED Blast at Pakistan Cricket Stadium: पुलिस अधिकारियों ने पिछले महीने सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सरबकाफ के मद्देनजर आतंकवादियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

पिछले शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी मारे गए।

IED Blast at Pakistan Cricket Stadium: पुलिस ने बताया कि प्रांत के कोहाट जिले के लाची पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों आतंकवादी मारे गए। एक अन्य घटना में, लाची तहसील में दरमालक पुलिस चौकी के पास अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई।