अमिताभ बच्चन ने ली कोरोना वैक्सीन

मुंबई
देशभर में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। 1 अप्रैल से कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण भी शुरू हो चुका है, जिसमें 45 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इस बीच गुरुवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन ली और ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या पिछले साल अगस्त के महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।