बजट में Big ऐलान; ₹12 लाख तक के इनकम टैक्स फ्री, TV, मोबाइल समेत ये सामान हुए सस्ते, बड़ी घोषणाओं पर नजर

Budget 2025 Now in a Focus
Budget 2025 Now in a Focus

नई दिल्ली, 1 फरवरी । Budget 2025 Now in a Focus : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हो गई हैं। बता दें कि वित्त मंत्री पारंपरिक ‘बही खाता’ के बजाय एक टैब के माध्यम से संसद में बजट पेश की हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट की बड़ी घोषणाओं पर नजर डालते हैं।

वित्त मंत्री ने दिया 1 घंटे 15 मिनट का बजट भाषण

Budget 2025 Now in a Focus : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण कुछ ही देर पहले खत्म कर दिया है। वित्त मंत्री 1 घंटे 15 मिनट का बजट भाषण दिया है।

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत होगी

Budget 2025 Now in a Focus : तूर, उड़द और मसूर दाल पर विशेष रूप से केंद्रित 6 वर्षीय मिशन की शुरुआत होगी। केंद्रीय एजेंसियां अगले चार वर्षों में किसानों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इन तीनों दालों की अधिकतम खरीद करेगी।

Budget 2025 Now in a Focus : कपास उत्पादकता मिशन की शुरुआत होगी

भारत के पारंपरिक वस्त्र क्षेत्र में नई जान फूंकने के लिए गुणवत्ता पूर्ण कपास की समुचित आपूर्ति और किसानों की आय में सुधार सुनिश्चित करने के लिए कपास उत्पादकता मिशन शुरू होगा।  5 वर्षीय मिशन के दौरान कपास की खेती की गुणवत्ता और उत्पादकता में काफी सुधार होगा।

Budget 2025 Now in a Focus : निर्यात प्रोत्‍साहन मिशन की स्‍थापना- वित्त मंत्री

विकास को गति देने के लिए निर्यात को प्रोत्‍साहन दिया जाएगा। निर्यात प्रोत्‍साहन मिशन की स्‍थापना होगी। निर्यात क्रेडिट में सुधार करने, सीमा पार समर्थन और विदेशी बाजारों में नॉन टैरिफ उपायों से निपटने के लिए एमएसएमई को समर्थन किया जाएगा।

संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी। यह योजना पहाड़ी, आकांक्षी और पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जिलों में हेलीपैड और छोटे हवाई अड्डों का भी समर्थन करेगी।

राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा…”

स्पष्ट और सीधा होगा नया इनकम टैक्स बिल- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा है कि नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा बिल से आधा होगा। ये शब्दों में स्पष्ट और सीधा होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सुधार गंतव्य नहीं हैं बल्कि हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए सुशासन हासिल करने का साधन हैं।

Budget 2025 Now in a Focus : वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स राहत का ऐलान

वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स राहत का ऐलान किया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कर कटौती की सीमा 50 हजार से दोगुनी होकर 1 लाख रुपये की जाएगी।

Budget 2025 Now in a Focus : 12 लाख तक का इनकम टैक्स फ्री

वित्त मंत्री निर्मंला सीतारमण ने कहा कि मिडिल क्लास देश की ताकत है इसलिए उनके लिए 12 लाख तक का इनकम टैक्स फ्री रहेगा।

नए इनकम टैक्स स्लैब का हुआ ऐलान

  • 0 से 4 लाख रुपये – शून्य,
  • 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये – 5%,
  • 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये – 10%,
  • 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये – 15%,
  • 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये – 20%,
  • 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये – 25%
  • 24 लाख रुपये से अधिक – 30%

Budget 2025 Now in a Focus : दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत मिलेगी। रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है।

TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई

TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई है। TDS की सीमा 6 लाख कर दी गई है। टीडीएस की देनदारी को कम किया जाएगा।

Budget 2025 Now in a Focus : ग्रामीण भारत में इंडिया पोस्ट के दायरे में विस्तार

ग्रामीण भारत में इंडिया पोस्ट को जीवंत बनाने के लिए निम्न लिखित सेवाओं के दायरे में विस्तार किया जाएगा

  • ग्रामीण सामुदायिक केंद्र का एकीकरण
  • संस्थागत लेखा सेवाएं
  • डीबीटी, नकद और ईएमआई की सुविधा
  • सूक्ष्म उद्यमों के लिए ऋण सुविधा

संस्थानों की पंजीकरण अवधि को 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष किया जाएगा

छोटे धर्मार्थ ट्रस्टों और संस्थानों की पंजीकरण अवधि को 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष करके उनके बोझ को कम किया जाएगा।

Budget 2025 Now in a Focus : मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा छोड़ने की कोशिश

सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बोर्ड भर में स्लैब और दरें बदली जा रही हैं। सरकार मध्यम वर्ग के करों को काफी हद तक कम करने और उनके हाथों में अधिक पैसा छोड़ने के लिए नई संरचना, घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा देगी

Budget 2025 Now in a Focus : व्यापार सुविधा के लिए भी हुआ बड़ा ऐलान

व्यापार सुविधा के लिए कस्टम एक्ट के तहत प्रोविजनल मूल्यांकन को अंतिम रूप देने के लिए 2 साल की समय सीमा तय की जाएगी, जिसे एक साल तक बढ़ाया जा सकता है।

12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट

सरकार ने कोबाल्ट उत्पाद, एलईडी, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट दी है। सरकार इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर मूल सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करेगी। सरकार अगले 10 वर्षों तक जहाजों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल, घटकों पर बीसीडी की छूट जारी रखेगी

Budget 2025 Now in a Focus : राजकोषीय घाटा GDP का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए शुद्ध बाजार उधार 11.54 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान। FY25 के लिए राजकोषीय घाटा GDP का 4.8 प्रतिशत, FY26 के लिए 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

राज्यों के लिए Investment Friendliness Index लॉन्च किया जाएगा

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि राज्यों का Investment Friendliness Index इस वर्ष लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार सभी गैर-वित्तीय क्षेत्रों में नियामक सुधारों के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी।

मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक कार जैसे सामान सस्ते होंगे

Budget 2025 Now in a Focus : सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है। कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होगी। मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे। इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी। कपड़े होंगे सस्ते। लेदर का सामान सस्ता होगा।

कंपनी विलय के लिए त्वरित मंजूरी दी जाएगी

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि कंपनी विलय के लिए त्वरित मंजूरी के लिए आवश्यकताओं और प्रक्रियाओं को व्यापक बनाया जाएगा और प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। मॉडल द्विपक्षीय निवेश संधि को निवेशक-अनुकूल बनाने के लिए संशोधित किया जाएगा।

संशोधित केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री 2025 में शुरू होगी

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाओं को गहरा और विस्तारित करेगी। संशोधित केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री 2025 में शुरू की जाएगी।

कैंसर की 36 दवाओं को सीमा शुल्क से छूट- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर के रोगियों के लिए जरूर 36 दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी। 82 सामानों में से सेस हटाया जाएगा। साथ ही 6 जीवनरक्षक दवाओं को 5% के रियायती सीमा-शुल्क वाली दवाओं की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है।

50 पर्यटक स्थलों का विकास करेगी सरकार- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया है कि सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में शीर्ष 50 पर्यटक स्थलों का विकास करेगी। सरकार होमस्टे के लिए मुद्रा ऋण प्रदान करेगी, जिससे यात्रा में आसानी होगी और पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा। निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में भारत में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधार लागू किए हैं।  ‘पहले विश्वास करें, बाद में जांच करें’ की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार अगले सप्ताह संसद में नया आयकर विधेयक पेश करेगी।

इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 100 एफडीआई की मंजूरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 100 एफडीआई की मंजूरी देने का ऐलान किया है।

किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयाँ बनेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2025 में किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयाँ पूरी की जाएंगी।

जल जीवन मिशन के लिए बजट आउटले बढ़ाया गया

जल जीवन मिशन का बजट आउटले  100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया। नई परियोजनाओं में 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने के लिए संपत्ति मुद्रीकरण योजना 2025-30 शुरू की जाएगी

बिजली वितरण और ट्रांसमिशन कंपनियों को मजबूत किया जाएगा

Budget 2025 Now in a Focus : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम डिस्कॉम के वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार के लिए बिजली वितरण सुधारों और अंतर-राज्य क्षमता को प्रोत्साहित करेंगे। बिजली वितरण और ट्रांसमिशन कंपनियों को मजबूत करने के लिए सकल घरेलू उत्पाद का 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी जाएगी।

सब्जियों, फलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सब्जियों, फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापना होगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजना लागू की जाएगी।  सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी।

कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा

युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी। वित्त मंत्री सीतारमण ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है।

सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन देने के लिए मिशन शुरू करेगी

वित्त मंत्री का कहना है कि सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन देने के लिए मिशन शुरू करेगी। सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

अगले 5 वर्षों में 75000 नई मेडिकल सीटें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अगले अगले 5 वर्षों में 75000 नई मेडिकल सीटों का सृजन करेगी।

AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ की सहायता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

IT में क्षमता का विस्तार किया जाएगा- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि IIT में क्षमता का विस्तार किया जाएगा। 2016 के बाद शुरू हुई IIT में ताकि हजारों ज्यादा छात्रों को सुविधा दी जाएगी। पटना IIT में अवसंरचना का विस्तार किया जाएगा।

भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी

भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी। इसका मकसद डिजिटल माध्यम से छात्रो को अपनी भाषा में किताबों को समझने में मदद करना है।

पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया है। 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के इसमें सुधार किया जाएगा। भंडारण को बढ़ाना और सिंचाई सुवुिधा को बढाना होगा।

1 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा।

बजट में गरीब, यूथ, अन्नदाता और नारी पर फोकस- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट में गरीब, यूथ, अन्नदाता और नारी समेत 10 क्षेत्रों पर फोकस किया गया है। गरीबी के खात्मे, अच्छे स्कूल, अच्छा स्वास्थ्य पर ध्यान दिया गया है।

कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा

युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी। वित्त मंत्री सीतारमण ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है।


Read More : क्या भारत को अमेरिका-चीन के मधुर संबंधों को लेकर चिंतित होना चाहिए?


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार