आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आइरा खान 24 साल की हो गई हैं। बॉलीवुड के अन्य स्टारकिड्स की तरह आइरा ने एक्टिंग की दुनिया में जगह नहीं बनाई। उन्हें डायरेक्शन और म्यूजिक में ज्यादा लगाव रहा। यही वजह है कि आइरा ने पिछले साल ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ नाम के प्ले से थिएटर में डेब्यू किया था। उन्होंने इस प्ले को डायरेक्ट किया था। इसी शो से वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। आमिर की बेटी आइरा को बचपन से ही म्यूजिक से खास लगाव है। इसलिए आइरा ने म्यूजिक में क्रिएटिव, प्रोडक्शन और मैनेजमेंट करने के लिए राम संपत की टीम चुनी थी और उनके साथ काम भी किया था। आमिर राम संपत के साथ ‘डेली बेली’ और ‘तलाश’ फिल्म में काम कर चुके हैं। आइरा ने पिछले साल सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि जब वे 14 साल की थीं, तब जान-पहचान के लोगों ने ही उनका यौन शोषण किया था। आइरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, जब मैं 14 साल की थी, तब मुझे सेक्सुअली एब्यूज किया गया था। वह अजीब सी स्थिति थी। मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है? और जो लोग कर रहे थे, वो जान-पहचान के लोग थे। इसलिए मुझे पता नहीं था कि, वो यह जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं? मैं सही समझ रही हूं या नहीं? आमिर खान की अपनी बेटी आइरा से खास बॉन्डिंग है।