राजनांदगांव की काजोल ने जीता फोरबिडेन एंजिल शो का खिताब

रायपुर
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की काजोल मुस्कान ने एमटीवी के फोरबिडेन एंजिल शो का खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच काजोल ने टॉप-20 में अपनी जगह पक्की की, इसके बाद टॉप-12 में जगह बनाई और शुक्रवार को रात 10 बजे फाइनल मुकाबले में यह खिताब जीत लिया। प्रतिभाशाली काजोल को अपने सांवले रंग के कारण काफी उपेक्षा झेलनी पड़ी, पर आज मुंबई में उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया।