Naxal victim : नक्सल पीड़ित परिवारों को रोज़गार और तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यमंत्री

संवाददाता / नवीन कुमार लाटकर

Naxal victim
Naxal victim

बीजापुर। Naxal Victim : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बीजापुर हेलीपेड पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया । उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप भी मौजूद रहे ।

बीजापुर को मिलेगी 266 करोड़ से ज़्यादा की सौग़ात

Naxal Victim : मुख्यमंत्री ने जिले की सेंट्रल लाइब्रेरी का दौरा किया और वहां युवाओं से संवाद किया। इसके बाद वे मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करने पहुंच गए हैं, जहां वे आम सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम साय बीजापुर जिले के लिए 263 करोड़ 66 लाख रुपये से अधिक की लागत से 209 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

इनमें 145 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल है, जिनकी कुल लागत 228 करोड़ 53 लाख रुपये है। इसके साथ ही 64 विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 35 करोड़ 13 लाख रुपये है।

नक्सल पुनर्वास और अन्य योजनाओं का लाभ

Naxal Victim : कार्यक्रम के दौरान नक्सल पुनर्वास नीति के तहत नक्सल पीड़ित परिवारों के आश्रितों को शासकीय नियुक्ति आदेश वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह प्रवेश (चाबी वितरण) और आवास स्वीकृति पत्र भी लाभार्थियों को दिए जाएंगे।

Naxal Victim : मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता बोनस वितरण

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता बोनस वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त नियद नेल्लानार हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, स्व सहायता समूहों को चक्रीय निधि,आय, जाति-निवास प्रमाण पत्र और खेल सामग्री का भी वितरण करेंगे।

यह दौरा बीजापुर जिले के समग्र विकास और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


यह भी पढ़ें: Helpline Number : कैबिनेट मंत्री ने महिला सुरक्षा हेतु मैत्री हेल्पलाइन नंबर किया लांच

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here