शिकागो | Barack Obama : अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। चुनाव में 3 महीने से भी कम समय बाकी है और ऐसे में चुनावी तैयारियाँ भी जोर-शोर से जारी हैं। रिपब्लिक पार्टी से एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ही उम्मीदवार हैं।
ट्रंप को हैरिस से अच्छी टक्कर मिल सकती है
Barack Obama : वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के चुनावी रेस से अपना नाम वापस लेने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) डेमोक्रेटिक पार्टी से नई राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गई हैं। चुनाव से पहले कई सर्वे भी बता रहे हैं कि ट्रंप को हैरिस से अच्छी टक्कर मिल सकती है।
बराक ओबामा ने बाइडन के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया
Barack Obama : लेकिन इसी बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के कई लीडर्स वर्तमान राष्ट्रपति बाइडन की भी तारीफ कर रहे हैं। सोमवार रात शिकागो (Chicago) शहर में डेमोक्रेटिक नॅशनल कन्वेंशन (Democratic National Convention) की शुरुआत हुई, जिसमें बाइडन ने भी लोगों को संबोधित किया। इस कन्वेंशन में बाइडन को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला। ऐसे में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने बाइडन के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया है।
यह भी देखें : Elon Musk : डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू से पहले एक्स पर साइबर हमला, एलन मस्क ने बताई वजह
Barack Obama : बाइडन को राष्ट्रपति कहने पर गर्व और दोस्त कहने के लिए आभारी
ओबामा ने डेमोक्रेटिक नॅशनल कन्वेंशन में बाइडन के संबोधन के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “जो के बारे में मैं जिस चीज की सबसे अधिक प्रशंसा करता हूं वह है उनकी शालीनता, उनका लचीलापन और हमारे देश के वादे में उनका अटूट विश्वास। पिछले चार वर्षों में, ये वे मूल्य हैं जिनकी अमेरिका को सबसे अधिक आवश्यकता है। मुझे उन्हें अपना राष्ट्रपति कहने पर गर्व है, और मैं उन्हें अपना मित्र कहने में बहुत आभारी हूं।
What I admire most about Joe is his decency, his resilience, and his unshakable belief in the promise of our country. Over the last four years, those are the values America has needed most. I am proud to call him my president, and I’m so grateful to call him my friend. pic.twitter.com/7eI4pc5VOQ
— Barack Obama (@BarackObama) August 20, 2024