मुंबई l Indian Navy : मुंबई में नौसेना (Indian Navy) के डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान एक स्वदेशी फ्रिगेट पोत में आग लग गई, जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। जहाज में ड्यूटी कर रहे कर्मी को मरम्मत कार्य के दौरान आग लगने का पता चला।