Swachhta Didis : स्वच्छता दीदियों के साथ मुख्यमंत्री ने किया भोजन, जनजाति गौरव समाज की बहनों ने भोजन परोसा

रायपुर l Swachhta Didis :  महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित पर विचार गोष्ठी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदियों के साथ पत्तों से बनी पतरी और दोने पर भोजन किया।

गौरव समाज की दीदियों ने मुख्यमंत्री को परोसा

Swachhta Didis : जनजाति गौरव समाज की दीदियों ने मुख्यमंत्री को परोसा। इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भी स्वच्छता दीदियों के साथ शामिल हुए।

भोजन

यह भी देखें: मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा सिंह को दी श्रद्धांजलि

Swachhta Didis : मुख्यमंत्री साय ने पत्तों से बनी पतरी और दोने पर भोजन किया

 

Swachhta Didis : साथ ही स्वच्छता दीदियों की सुविधा के लिए सभी 20 एसएलआरएम सेंटरों में वॉटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता किट भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने गोंड समाज के आवेदन पर सामुदायिक भवन 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी।

 

Advertisement