JSPL ने मनाया पर्यावरण दिवस प्रकृति को संजोये रखने का दिया सन्देश

Environment Day JSPL
Environment Day JSPL

रायपुर lJSPL l हर साल पर्यावरण दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं ,हमे याद दिलाने के लिए कि हम प्रकृति से जुड़े हुए हैं न कि प्रकृति हमसे और समय रहते हम प्रकृति को बचाने के लिए पहल नहीं करेंगे तो इसका खामयाज़ा हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड सकता हैं।

Environment Day JSPL

JSPL द्वारा २५० आम व अमरुद के पौधे लगाकर पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने का सन्देश दिया गया

इसी को ध्यान में रखते हुए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा मशीनरी डिवीज़न मंदिर हसौद के शक्ति विहार फेज २ में २५० आम व अमरुद के पौधे लगाकर पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने का सन्देश दिया गया। यहाँ प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियो कर्मचारियों सहित छोटे छोटे बच्चो ने भी पौधे लगाए व पर्यावरण को किन चीज़ो से सुरक्षित रखा जाये इसकी भी जानकारी दी गयी l

यह भी देखें: JSPL : जिंदल स्टेनलेस ने संजय मिश्रा को सीडीआईओ के रूप में किया नियुक्त

पौधे रोपने के बाद जहा बताया गया की रोजमर्रा की चीजों से हम प्लास्टिक को किस तरह से कम कर सकते हैं प्लास्टिक की जगह हम मिटटी, स्टील या दोना पत्तल का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं l

Environment Day:विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर पर्यावरण के संरक्षण की प्रतिज्ञा ली गई

इसकी भी जानकारी दी गयी और प्लास्टिक को कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की गयी। आजकल किस तरह से E वेस्ट से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं उसकी भी जानकारी दी गयी साथ ही उसके समाधान के बारे में बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here