रायपुर l Save Birds । सामाजिक सरोकार के तहत राजधानी में सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा पक्षियों की भूख-प्यास मिटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मंच से जुड़े सदस्य इन पक्षियों के लिए दाना पानी रखने हेतु निशुल्क सकोरे बाँट रहे हैं। इस अभियान में ग्रामीण, शहरी, व्यापारी, कामकाजी, विद्यार्थी, महिलाएं आदि वर्ग सहभागी है। जागरूक पर्यावरण प्रेमियों द्वारा वक्ता मंच के बैनर तले संचालित इस अभियान का यह छठवां वर्ष है l
Save Birds: लगभग 300 सकोरे आम जनता के मध्य निशुल्क वितरित किया वक्ता मंच
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस वर्ष रविवार की शाम निगम मुख्यालय व्हाईट हाउस के सामने स्थित निगम गार्डन से इस अभियान का आरंभ किया गया l आज लगभग 300 सकोरे आम जनता के मध्य निशुल्क वितरित कर उनसे अनुरोध किया गया कि अपने घर की छतों, बालकनी या आंगन में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करे l
यह भी देखें: वक्ता मंच द्वारा 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया: हौसलों को लगे नये पंख
खुले आसमान व धूप में विचरण करनेवाले पक्षियों को राहत पहुंचाने वाले इस अभियान की आम जनता ने सराहना की l सकोरा ले रहे लोगों ने कहा कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे वक्त पक्षियों को संरक्षण प्रदान किया जाना जरूरी है l
वक्ता मंच ने दिया Save Birds का मैसेज
आज इस अवसर पर राजेश पराते, शुभम साहू, गंगा शरण पासी, ज्योति शुक्ला, प्रगति पराते, उर्मिला देवी,चेतन भारती, जागृति मिश्रा, टूमिन साहू, हेमलाल पटेल, राहुल साहू, दुष्यंत साहू, उमा स्वामी,अतल शुक्ला, अंकुर शुक्ला, युवराज सिंग ठाकुर, परम कुमार, यशवंत यदु ‘ यश’, पूर्नेश डडसेना, प्रमदा ठाकुर, दिव्या झा सहित टीम वक्ता मंच के समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे l वक्ता मंच द्वारा पूरे ग्रीष्म ऋतु में शहर के विभिन्न चौराहों पर वितरण कार्यक्रम जारी रखा जायेगा l