Marwadi Yuva Manch:मारवाड़ी युवा मंच रायपुर राजधानी शाखा द्वारा 7 मई 2024 को स्वल्पाहार शिविर

Marwadi Yuva Manch

रायपुर lMarwadi Yuva Manchl मारवाड़ी युवा मंच रायपुर राजधानी शाखा द्वारा 7 मई 2024 को रायपुर में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान चंगोराभाटा क्षेत्र के हर बूत पर मतदाताओं की सेवा हेतु स्वल्पाहार शिविर लगाया गया।

यह भी पढ़ें: CG RMA: छ.ग राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में रखी अपनी बात

Marwadi Yuva Manch: 500 किलो से अधिक पोहा एवं शरबत का वितरण 

प्रांतीय सहायक मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया की 500 किलो से अधिक पोहा एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए ठंडा पानी, छाछ, मट्ठा एवं शरबत का वितरण किया गया ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई भी कष्ट ना हो।
यह शिविर प्रातः 8 बजे से संध्या 7 बजे तक चालू रहा।

यह भी देखें: जानवी कपूर एक फिल्म ट्रेलर लॉच इवेंट में नज़र आई

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय निदेशक शुभम् चौधरी, प्रांतीय सहायक मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ राजधानी शाखा के अध्यक्ष नीरज बिरमिवाल, महामंत्री रमन सराफ, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।