अहमदाबाद
कोरोना महामारी से गुजरात में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद जिले के एक मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग भंग हुई। कोविड गाइडलाइंस और पाबंदियों का ख्याल किए बिना यहां महिलाएं बड़ी संख्या में बलियादेव मंदिर में एकत्रित हुईं। सभी के सिर पर स्टील के कलश रखे हुए थे। वे जहां से गुजर रही थीं, आपस में इतनी दूरी नहीं रखे थीं कि संक्रमण का खतरा न हो। महिलाओं के कार्यक्रम की यह तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। गुजरात: कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां अहमदाबाद ग्रामीण इलाके के डीवाईएसपी केटी कमरिया ने बताया कि, उक्त मामले में गांव के सरपंच सहित 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए वह मंदिर अहमदाबाद जिले के साणंद के नवापुरा गांव में है। उन्होंने कहा कि, घटना बीते रोज की है। ज्ञातव्य है कि, अहमदाबाद जिले में कोरोना के मामले पौने दो लाख से ज्यादा हो चुके हैं। एक दिन में यहां 4 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। बीते रोज की बात की जाए तो यह आंकड़ा 4,754 था।












