श्री राम मंदिर से राम राज्य की ओर:राष्ट्रीय कवि संगम रायपुर इकाई ने किया श्रीराम पर काव्यपाठ का आयोजन

रायपुर ।। विगत माह अवंति विहार स्थित मिट्टी की खुशबू कैफ़े के भव्य हॉल में राष्ट्रीय कवि संगम की रायपुर इकाई द्वारा “श्रीराम मंदिर से रामराज्य की ओर” विषय पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शहर भर के अनेक वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों ने प्रभु श्रीराम पर केंद्रित अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम में संघ के मध्यक्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख नागेंद्र मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे। साथ ही कवि संगम के राष्ट्रीय सह महामंत्री महेश शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

श्री राम मंदिर से राम राज्य की ओर: कार्यक्रम में कवयित्री शालू सूर्या एवं उनकी बेटियों का हुआ सम्मान

माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई तत्पश्चात् एक साहित्य परिवार का सम्मान संस्था द्वारा सुनिश्चित था जिसमें शहर की सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती शालू सूर्या एवं उनकी दोनों कवयित्री बेटियों लक्ष्या एवं भव्या सूर्या का शॉल श्रीफल एवं नक़द राशि प्रदान कर सम्मान किया गया।

श्री राम मंदिर से राम राज्य की ओर
श्री राम मंदिर से राम राज्य की ओर

कार्यक्रम का संचालन रायपुर जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष व्यास एवं कोषाध्यक्ष जयेंद्र कौशिक द्वारा किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश शर्मा कार्यक्रम संयोजक की भूमिका में उपस्थित रहे।

यह भी देखें:Big Nomination Rally: विशाल नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, बृजमोहन अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

उक्त आयोजन में भावेश देशमुख, ईशान शर्मा, सुषमा पटेल, आरव शुक्ला, आदित्य बर्मन, डॉ. जगदीश डागर, मोहम्मद हुसैन, सिद्धांत शुक्ला, संजय देवांगन, भव्या सूर्या, प्रियंका उपाध्याय, वैभव तिवारी, रौशन कुमार, लोकनाथ ललकार, भूपेंद्र शर्मा, आचार्य अमरनाथ त्यागी, उर्मिला देवी ‘उर्मि’, त्रिपु साहू, परम कुमार, आदित्य सरकार, अरुणेश शर्मा, जयेंद्र कौशिक एवं हर्ष व्यास द्वारा मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का गुण स्तवन अपने काव्य के माध्यम से किया गया।

यह यूट्यूब के माध्यम से देखें:विशाल नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, बृजमोहन अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन पत्र