हर संभव फाउंडेशन द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

रायपुर ।। हरसंभव फाऊंडेशन का दिवाली मिलन समारोह
संस्था द्वारा सभी पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा दिवाली मिलन का कार्यक्रम एक निजी होटल में रखा गया जहां सभी ने गेम खेलें स्वलपाहार के साथ संस्था की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने अपनी स्वरचित रचना
,,,गोरसी की आग,,,
का काव्य पाठ किया
डॉ श्रद्धा निर्मलकर दंत चिकित्सक ने अपने दांतों को स्वस्थ कैसे रखें इस पर जानकारी दी एवं साफ सफाई का ध्यान रखने के‌ कुछ टिप्स भी दिए एवं सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी, कल्पना शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।