रायपुर दक्षिण के निर्दलीय प्रत्याशी वासुदेव जोतवानी ने कहा समाज की उपेक्षा से आहत होकर चुनाव लड़ रहा हूँ

रायपुर
रायपुर दक्षिण के निर्दलीय प्रत्याशी वासुदेव जोतवानी ने कहा समाज की उपेक्षा से आहत होकर चुनाव लड़ रहा हूँ

रायपुर/ रायपुर दक्षिण के निर्दलीय प्रत्याशी वासुदेव जोतवानी ने विधानसभा क्षेत्र के टैगोर नगर इलाके में जनसम्पर्क किया। इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनैतिक व्यक्ति नही हूँ, लेकिन दोनों पार्टियों विशेषकर बीजेपी ने हमारे समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया है, और समाज की उपेक्षा से आहत होकर मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़ा हूँ। जोतवानी ने आगे कहा कि हमलोग सर्व समाज के लिए भी चिंतन करते हैं और सभी लोगों का हमको समर्थन मिल रहा है।

पिछले दिनों कटोरा तालाब इलाके के सामाजिक भवन में वासुदेव जोतवानी के समर्थन में समाज की बैठक भी हुई थी, जहां भाजपा के पूर्व पार्षद ने जो बयान दिया था, वो सर्वविदित है।

बता दें कि वासुदेव जोतवानी दवा के होलसेल कारोबारी हैं, वे दवा एसोसिएशन के साथ साथ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी रहे हैं। और पूर्व भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के भी पदाधिकारी हैं।