रायपुर l कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी आज 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार करने आ रही है.श्रीमती प्रियंका गाँधी रायपुर शाम को 4.45 पर पहुंचेगी तथा रायपुर मे रोड शो करेंगी। रायपुर मे राजीव गाँधी चौक मे स्व राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, अरडी तिवारी स्कूल अमापारा चौक अग्रसेन चौक, से तेल घानी चौक तक जाएगी।
Home  Assembly Election 2023  आज 14 नवंबर को प्रियंका गाँधी छत्तीसगढ़ आएंगी, चुनाव प्रचार में रायपुर...
 
            

