शाखा स्तरीय अन्तर्शालेय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2023 सम्पन्न

रायपुर ।। भारत विकास परिषद रायपुर मुख्य इकाई व्दारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन सरोना रायपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के सभागृह में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में 12 शालाओं की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। 07 चयनित शालाओं में से 06 शालाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

  • प्रथम: कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना रायपुर
  • व्दितीय: डेल्ही पब्लिक स्कूल, नरदहा रायपुर
  • तृतीय: कृष्णा पब्लिक स्कूल, डूण्डा रायपुर
  • चतुर्थ: दावड़ा इण्टरनैशनल स्कूल, पचपेड़ी रायपुर
  • प्रोत्साहन: शिवांश इण्टरनैशनल स्कूल, नयापारा राजिम
  • प्रोत्साहन: आदर्श विद्यालय, मोवा रायपुर

संस्कृत गीत: 

  • प्रथम – डीपीएस रायपुर
  • व्दितीय: केपीएस, सरोना रायपुर

लोकगीत:

  • प्रथम: केपीएस, डूण्डा रायपुर
  • व्दितीय: दावड़ा इण्टरनैशनल रायपुर

उद्घाटन समारोह, प्राचार्या कृष्णा पब्लिक स्कूल (सरोना) अर्चना मिश्रा के हस्ते दीप प्रज्ज्वलन के बाद सांघिक वन्देमातरम गान के साथ आरम्भ हुआ। तत्पश्चात् अध्यक्ष सोमेन गांगुली का स्वागत उद्बोधन एवं आशिर्वचन के रूप में अर्चना मिश्रा, का अतिथि उद्बोधन हुआ। समापन समारोह में कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना की उप-प्राचार्य श्रीमति प्रियंका शर्मा ने अतिथि की भूमिका निभाई।

संगीत के विशेषज्ञत्रय नारायण दत्त केहरी, उमेश शुक्ल व तारेन्द्र प्रसाद सेन निर्णायक दल के सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। यह सम्पूर्ण आयोजन भारत विकास परिषद रायपुर मुख्य इकाई परिवार के उपस्थित सदस्य श्रीमति शशिबाला एवं l आलोक सिंह, युवा मित्र सिंह, सदस्य ललित गोलानी, महिला प्रमुख श्रीमति भारती किरण शर्मा, सेवा प्रमुख श्रीमति मधु गौड़, व्यवस्था प्रमुख जगदीश्वर शरण गोयल, सदस्य मुरारी काबरा, स्थाई प्रकल्प प्रमुख सतीश मिश्रा, अध्यक्ष सोमेन गांगुली व सचिव शशांक शुक्ल के महत्वपूर्ण सहयोग से कार्यक्रम संयोजक श्रीमति विनीता शुक्ल के कुशल नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में चयनित कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर प्रान्तीय प्रतियोगिता में रायपुर का प्रतिनिधित्व करेंगीं।

Advertisement