कड़े मुकाबले में प्रथम विजेता बने डॉ. मुकेश ‘असीमित’ एवं संजय सिंह ‘चंदन’

91th Poetry Competition
91th Poetry Competition

इंदौर। हिंदीभाषा परिवार द्वारा निरंतर स्पर्धा कराने की श्रृंखला में 91वीं स्पर्धा (91th Poetry Competition) ‘अजातशत्रु’ अटल जी’ (कवि हृदय) विषय पर आयोजित की गई। इसमें गद्य में डॉ. मुकेश ‘असीमित’ एवं पद्य में संजय सिंह ‘चंदन’ प्रथम विजेता घोषित किए गए हैं। यह जानकारी मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक- सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने दी।

उन्होंने बताया कि 1 राष्ट्रीय कीर्तिमान, 1.54 करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं 10 सम्मान पाने वाले इस मंच द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा में श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने गद्य वर्ग में ‘जननेता और बहुआयामी व्यक्तित्व ‘अटल जी’ आलेख पर ‘असीमित’ (गंगापुर सिटी, राजस्थान) को पहला स्थान दिया है। 91th Poetry Competition

91th Poetry Competition: पद्य वर्ग में ‘कमल के कृष्ण मुरारी’ कविता पर ‘चंदन’ (धनबाद, झारखण्ड) ने पहला स्थान प्राप्त किया

ऐसे ही ‘राष्ट्र को समर्पित ‘अटल’ जीवन यात्रा’ पर ललित गर्ग (दिल्ली) द्वितीय विजेता बने हैं। ऐसे ही पद्य वर्ग में ‘कमल के कृष्ण मुरारी’ कविता पर ‘चंदन’ (धनबाद, झारखण्ड) ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी कड़ी में संजीव एस. आहिरे (नासिक, महाराष्ट्र) की रचना ‘पुरोधा अटल’ दूसरे एवं निशा बुधे झा ‘निशामन’ की कविता ‘अटल रहे सदा’ तीसरे स्थान पर विजेता है। मंच की संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम. एल. गुप्ता ‘आदित्य’ एवं प्रचार प्रमुख ममता तिवारी ‘ममता’ (छग) ने सभी विजेताओं व सहभागियों को हार्दिक बधाई दी है।

Read More: SATTE 2025: पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने बनाया विशेष स्टॉल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here