74 वें गणतंत्र दिवस पर सर्वमंगल फाउंडेशन सामाजिक संस्था ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

आज़ादी का अमृत महोत्सव

रायपुर,

26 जनवरी 74 वें गणतंत्र दिवस पर सर्वमंगल फाउंडेशन सामाजिक संस्था ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया, संस्था की संस्थापक अनिता दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का देशभक्ति कार्यक्रम आकांछा स्कूल के मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्मी डांस , गीत संगीत , एकल अभिनय , भाषण प्रतियोगिता के साथ रंगारंग अभिनय कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अतिथिगण , एवं सभी दर्शकों , श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी , विशिष्ट अतिथि एक्स आर्मी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कारगिल सेना के आर्मी दिनेश मिश्रा  मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाईड छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त , सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला , सर्वमंगल की संस्थापक अनिता दुबे , संरक्षक श्रीमती अनुराधा दुबे , अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सुभाष तिवारी , रेल्वे के डिविजनल मैनेजर एडिशनल डायरेक्टर बीवीटी राव ।

आज़ादी का अमृत महोत्सव
आज़ादी का अमृत महोत्सव 

वरिष्ठ प्रबंधक डी के वर्मा , प्रधान लेखाकार धनिराम वर्मा , शिवचरण बघेल  ने संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों को ट्राइसिकल प्रदान किया , 150 बच्चों को नमकीन मिठाईयां , स्टेशनरी लेखन सामग्री प्रदान की गई मुख्य अतिथियों ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर नगद राशि उपहार स्वरूप भेंट की गई , सरिता दीक्षित , कमला राव , सचिव लीनु मिश्रा , हर्ष मिश्रा अन्य गणमान्य साथियों की सहभागिता रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here