मुरैना
श्योपुर जिले में विगत दिनों बाढ़ के कारण साफ सफाई की स्थिति खराब हो गई थी । श्योपुर जिले में साफ सफाई की समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी। श्योपुर में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण कलेक्टर बी कार्तिकेयन के निर्देशन में मुरैना नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता ने शनिवार को 50 सफाई कर्मचारियों को श्योपुर के लिए रवाना किया है। यह कर्मचारी श्योपुर शहर में सफाई अभियान चलाएंगे और वहां पर गंदगी को साफ करा कर सुंदर और स्वच्छ शहर बनाएंगे । नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता ने कहा कि एक फायर व्रिगेट, 5जे.सी.व्ही, 3डम्फर, दो सिविल सैक्शन मशीन , दो जेटिंग मशीन एवं स्फ्रें मशीन तथा 5 जनरेटर , फिनायल, ब्लीडिंग पिउडर, गैती, फावडा, सुरछा उपकरण सहित सफाई दरोगा, सफाई कर्मी भेजे है। वस को निगम कमिश्नर व निगम के हैल्थ आफीसर डा. जगदीश टेगोर ने श्योपुर के लिय शनिवार को सुबह रवाना किया।













