36वें नेशनल गेम्स-2022 गुजरात: तलवारबाजी में छत्तीसगढ़ ने जीते चार पदक, आकर्षी कश्यप महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबले केसेमीफाइनल में

रायपुर,

36वें नेशनल गेम्स 2022 में छत्तीसगढ़ के सेबर टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। आज गांधीनगर में सेबर इवेंट चैम्पियनशिप में रेशु साहू, गौरव चौधरी, जुबराज सिंह, एस.वीजू की टीम ने क्वाटर फाइनल मुकाबले में हरियाणा को संघर्षपूर्ण मुकाबले के अंतिम क्षणों में 45-44 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज़ कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। परंतु सेमीफाइनल में हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। फेंसिंग के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल मंत्री उमेश पटेल, फेंसिंग के अध्यक्ष डॉ. एस. भारतीदासन एवं महासचिव बशीर अहमद खान, खेल एवं युवक कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव, सीडीएम अतुल शुक्ला एवं डिप्टी सीडीएम रूपेंद्र सिंह चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी हैं।

सेबर टीम के मुख्य कोच प्रवीण कुमार गनवारे, वी जॉनसन सोलोमन एवं अनूप चौधरी टीम मैनेजर अखिलेश दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने अब तक प्रतियोगिता में 2 रजत पदक एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक राज्य के लिए जीते हैं। राज्य के खिलाड़ियों ने सीमित संसाधन के बावजूद एक माह के कठिन प्रशिक्षण में ये सफलता अर्जित की हैं।

छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में

36वें नेशनल गेम्स-2022 गुजरात से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक और उत्साहवर्धक खबर आई है। गांधीनगर में चल रही महिलाओं की बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबले में छत्तीसगढ़ की स्टार शटलर कामनवेल्थ मेडलिस्ट आकर्षी कश्यप सेमीफाइनल में पहुंच गयी। सुश्री आकर्षी ने प्री-क्वार्टर में तंसीम मीर को 21-17,21-14 और क्वार्टर फाइनल में नेहा पंडित को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-14,16-21,21-18 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here