Indian Cricket : विश्व कप के बाद टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट, रोहित और जडेजा ने लिया बड़ा फ़ैसला

Indian

क्रिकेट: 3 Indian Star Players said Good Bye to International T20 Format:  टीम इंडिया 2024 में अजय खेलते हुए विश्व कप विजेता बनने में सफ़ल हुई, जिसे हासिल करना पूरी टीम इंडिया और पुरे देश का सपना था l भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। और इसी के संग विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने लिया बड़ा फ़ैसला।

किंग कोहली ने मैच जितने के तुरंत बाद, हिट मैन रोहित ने मैच जितने के कुछ देर बाद और आज सर जडेजा तीनों स्टार खिलाडियों ने अपने इंटरनेशनल T20 करियर से सन्यास का एलान कर दिया है l तीनों ने देश को एवं अपने सारे फैंस को धन्यवाद करते हुए कहा की उनका अब तक का सफ़र बहुत ही यादगार और सुन्दर रहा, अब तक की यादें मन को भावुक करती है l उन्होंने कहा की आगे वो बाकी फॉर्मेट और आईपीएल में खेलेंगे और अब वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं l

Indian players

यह भी पढ़ें: WC T20 Final INDvsSA : विराट की विराट पारी ,हार्दिक और सूर्या ,बुमराह ,अर्शदीप की हरफ़न मौला पारी से भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता

3 Indian Star Players said Good Bye to International T20 Format: विराट कोहली ने कहा अगली पीढ़ी के लिए खेल को आगे ले जाने का समय

भारतीय Indian टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली खिताबी जीत के बाद बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप है और वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। कोहली ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह आईपीएल में खेलते रहेंगे।

भारत (Indian) ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी। कोहली को उनकी इस महत्वपूर्ण पारी की मदद से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था।

कोहली ने अवॉर्ड लेने के दौरान कहा,  यह मेरा आखिरी टी20(International T20 Format) विश्व कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। बस अवसर, अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। हां, मैं एक घोषणा कर रहा हूं और यह एक खुला रहस्य है।

ऐसा कुछ नहीं जिसकी मैं घोषणा नहीं करने वाला था, भले ही हम हार गए होते। यह अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय है। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उसने नौ टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है। वह इस जीत के हकदार हैं।

International T20 Format: रविंद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास

जडेजा ने लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”

International T20 Format: रोहित ने कहा ‘अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता
भारतीय (Indian) कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। उन्होंने विराट कोहली के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। संन्यास का एलान करते हुए रोहित ने कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा- मैं इस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीतने के लिए बेताब था। मैं इसे जीतना चाहता था और अब ऐसा हो गया है। खुश हूं कि इस बार हम कामयाब रहे हैं। रोहित ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे प्रारूपों में भारत के लिए खेलते रहेंगे, लेकिन वह सबसे छोटे फॉर्मेट से पीछे हट रहे हैं। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के ऐतिहासिक दूसरे टी20 विश्व कप खिताब का जश्न मनाते हुए कहा, ‘अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here