3 गोल्ड जीत चुकी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा-गेम से पहले सेक्स से मुझे मिलती है ‘एक्ट्रा पावर ‘ 

मॉस्को
कोरोना काल में जापान में आयोजित किया गए 2020 ओलंपिक कई मायनों में शानदार रहा। जहां भारत समेत कई देशों ने अपना शानदार प्रदर्शन दर्ज कराया तो वहीं एक देश ऐसा रही जो उसमें हिस्सा ही नहीं ले सकता। ये देश रूस है। लेकिन रूस के खिलाड़ी ओलंपिक के झंडे के तले खेले और बेहद ही शानदार प्रदर्शन भी किया। रूस की रहने वाली महिला एथलीट एला शिशकिना ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। एला टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहीं। एला शिशकिना ने टोक्यो 2020 में महिला टीम सिंक्रोनाइज़्ड स्विमिंग में स्वर्ण पदक जीता एला शिशकिना ने टोक्यो 2020 में महिला टीम सिंक्रोनाइज़्ड स्विमिंग में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले साल 2016 के रियो ओलंपिक्स और साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। अब हाल ही मे एला ने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाली राज शेयर किया है। उनका कहना है कि वो मैच से पहले सेक्स को प्राथमिकता देती हैं।

 'सेक्स से मिलती है गजब की पावर' खेलों के बाद रूसी आउटलेट स्पोर्ट एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में एला शिशकिना ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम के डॉक्टर से पूछा था कि सेक्स उनके प्रदर्शन को कैसे प्रभावित कर सकता है? उन्होंने कहा कि मैं साइंस, रिसर्च और डॉक्टर्स की सलाह पर भरोसा करती हूं और इसलिए मैंने अपने डॉक्टर डेनिस से इस बारे में बात की थी। 'सेक्स उनके प्रदर्शन को कैसे प्रभावित कर सकता है?' खेलों के बाद रूसी आउटलेट स्पोर्ट एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में एला शिशकिना ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम के डॉक्टर से पूछा था कि सेक्स उनके प्रदर्शन को कैसे प्रभावित कर सकता है? 

उन्होंने कहा कि मैं साइंस, रिसर्च और डॉक्टर्स की सलाह पर भरोसा करती हूं और इसलिए मैंने अपने डॉक्टर डेनिस से इस बारे में बात की थी। गेम से पहले सेक्स इस मामले में किफायती साबित हो सकता है: एला एला ने बताया कि साइंटिफिक कम्युनिटी का मानना है कि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में कम समय में अच्छा परफॉर्म करना है तो गेम से पहले सेक्स इस मामले में किफायती साबित हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अगर आपको लंबी दूरी तय करनी है और आपका परफॉर्मेंस फील्ड पर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहता है तो मैं शायद सेक्स को प्राथमिकता नहीं दूंगी।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here