रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी 2023 – 2024 विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर लोकसभा सदस्य दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान दी गई है। दीपक बैज सीएम भूपेश बघेल के करीबी में से एक हैं। इसके पहले यह दायित्व कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम संभाल रहे थे।
लंबे समय से मोहन मारकम को हटाए जाने की चर्चा हो रही थी। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बस्तर के आदिवासी नेता दीपक बैज को प्रदेश की कमान सौप दी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष बदले हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इन छः राज्यों में पार्टी अध्यक्षों को बदलाव करने की सम्भावना है ।