रायपुर। 200 Unit Electricity Half: छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में अब 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा लिया जाएगा।
इस फैसले से प्रदेश के लगभग 45 लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा मिलने जा रहा है। सरकार ने हाल ही में हाफ बिल योजना में किए गए बदलावों को वापस लेते हुए आम लोगों को राहत प्रदान की है।
200 Unit Electricity Half: विधानसभा के विशेष सत्र में की गई घोषणा
मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हाफ बिजली बिल योजना अब 200 यूनिट तक लागू होगी।
पहले सरकार ने केवल 100 यूनिट तक छूट देने का निर्णय लिया था, लेकिन व्यापक विरोध के बाद इसे बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि इससे सीधे तौर पर घर–परिवारों के मासिक खर्च पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
पिछले संशोधन से बढ़ी थी नाराज़गी
200 Unit Electricity Half: अगस्त महीने में सरकार ने पुराने प्रावधान में बदलाव कर 400 यूनिट तक दी जाने वाली छूट को घटाकर केवल 100 यूनिट पर 50% रियायत की घोषणा की थी। इस बदलाव का व्यापक विरोध हुआ और लाखों उपभोक्ता इससे प्रभावित थे। अब सरकार ने इसे संशोधित कर फिर से राहत प्रदान की है।
कांग्रेस का आरोप—“दबाव में लिया फैसला”
200 Unit Electricity Half: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार कांग्रेस के आंदोलन और मुख्यमंत्री निवास घेराव की घोषणा से घबरा गई है। उन्होंने कहा कि जब तक 400 यूनिट तक हाफ बिल और बिजली दरों में कमी नहीं की जाती, कांग्रेस आंदोलन जारी रखेगी।
बैज ने चेतावनी दी कि 30 नवंबर तक दरें वापस नहीं ली गईं तो दिसंबर में कांग्रेस सीएम आवास का घेराव करेगी।
200 यूनिट हाफ बिजली बिल: एक आसान उदाहरण
- पहले 200 यूनिट की खपत पर औसत बिल ₹840–₹870 आता था।
- नई योजना के तहत उपभोक्ता को इनका आधा भुगतान करना होगा।
- पहले 100 यूनिट का बिल: लगभग ₹410–₹450
- अब हाफ होकर ₹205–₹225
- कुल 200 यूनिट पर राहत: लगभग ₹420–₹435
200 Unit Electricity Half: जो उपभोक्ता पहले ₹1250–₹1300 का बिल देते थे, अब उन्हें लगभग ₹800–₹850 ही चुकाना होगा।
Read More : एनएमडीसी @68: भारत के अग्रणी लौह अयस्क उत्पादक के रूप में साढ़े छह दशकों से अधिक की उत्कृष्टता का उत्सव मनाया
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















