12 Naxalites killed : माओवादियों के खिलाफ चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 12 नक्सलियों ढेर

Maoists Encounter
Maoists Encounter

बीजापुर,नवीन कुमार लाटकर । 12 Naxalites killed : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में एक बार ​फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से 12 नक्सली ढेर होने की खबर है। माओवादियों के खिलाफ चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ।

जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ पीड़िया के जंगल में चल रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही जवान जंगल की ओर सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गई।


यह भी देखें:  Red Fort : लाल किले के गढ़ में सिक्योरिटी फ़ोर्स की Big ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, मुठभेड़ में 29 नक्सलियों ढेर, 25 लाख का इनामी कमांडर मारा गया


 

हांलकि अभी तक मुठभेड़ जारी है। जिसमें 12 नक्सली ढेर होने की खबर है। ग्राउंड ज़ीरो पर जारी मुठभेड़ के चलते आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

नक्सली कमेटी में DKSZC, DVCM, ACM कैडर के बड़े नक्सली लीडर शामिल है। वहीं 900 से अधिक जवानों ने भी नक्सली लीडरों को बीच जंगलों में घेरा है। इस घटना की कार्रवाई डीआरजी और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त टीम ने की है।


यह भी देखें: Symbol Of Love : ट्यूलिप प्रेम, क्षमा, सौंदर्य और जन्नत,दोस्ती और खुशी का प्रतीक है