10 करोड़ की अवैध शराब गोशाला में मिली

 प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़ पुलिस ने शुक्रवार देर शाम कार्रवाई करते हुए एक फार्म हाउस के अंदर बनाई गई गोशाला से करोड़ों रुपये की अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने दर्जनों ड्रम केमिकल, हजारों शीशियां, रैपर व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। कार्रवाई रात में भी जारी रही। पुलिस बरामद शराब और उपकरणों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बता रही है। 

हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता परसीपुर स्थित एक शराब माफिया के फार्म हाउस पर शुक्रवार शाम पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। फार्म हाउस में कथित रूप से बनाई गई गोशाला में भूसे और पुआल की आड़ में अवैध शराब छिपाई गई थी। शराब बनाने के लिए लाया गया केमिकल ड्रमों में भरकर भूसे और पुआल के अंदर रखा गया था। शराब माफिया ने रैक्टीफाइड स्प्रिट और केमिकल को ड्रम में भरकर फार्म हाउस परिसर में मिट्टी के अंदर भी छिपाए थे। पुलिस को देखकर फार्म हाउस में मौजूद लोग भाग निकले।

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह फार्म हाउस गुड्डू सिंह का है। कार्रवाई में करीब 10 करोड़ की बरामदगी हुई है। हल्का दरोगा और बीट के सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूर्व थानाध्यक्ष के खिलाफ एंटी करप्शन जांच की संस्तुति की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here