01 वर्ष से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी रिक्की सैनी उर्फ जगजीत सिंग गिरफ्तार

Raipur.

  • आरोपी रिक्की सैनी उर्फ जगजीत सिंग घटना के बाद से लगातार चल रहा था फरार।
  • आरोपी रिक्की सैनी उर्फ जगजीत सिंग को सुकमा से किया गया गिरफ्तार।
  • आरोपी के कब्जे से 01 नग तलवार किया गया है जप्त।

आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 110/2021 धारा 294, 506बी, 324, 307, 147 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् दर्ज है अपराध।

प्रार्थी मनप्रीत सिंग ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.07.2021 को उसका भाई मंजिन्दर सिंग उर्फ काला ने उसे फोन कर बताया की पुरानी रंजिश को लेकर हनुमान मंदिर हीरापुर के पास जग्गू, गोपी, चीठू एवं उनके अन्य साथी हत्या करने की नियत से गण्डासानुमा तलवार से उसके साथ मारपीट किये थे, कि प्रार्थी उक्त स्थान में जाकर देखा तो उसका भाई मंजिन्दर सिंग घायल स्थिति में था तथा मारपीट करने वाले उपरोक्त व्यक्ति वहां से फरार हो गये थे। मंजिन्दर के सिर, पैर, हाथ में चोट लगकर खून निकल रहा था, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 110/2021 धारा 294, 506बी, 324, 307, 147 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में पूर्व में आरोपी जगबीर सिंह उर्फ जग्गू निवासी हीरापुर वीरसावरकर नगर कबीर नगर, बलविंदर सिंह उर्फ गोपी सिंग हीरापुर वीरसावरकर नगर कबीर नगर एवं रजिन्दर सिंग उर्फ चिट्टू सिंग निवासी हीरापुर कबीर नगर को गिरफ्तार किया जा चुका था।

प्रकरण में आरोपी रिक्की सैनी उर्फ जगजीत सिंग लगातार फरार चल रहा था, जिसकी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति जिला सुकमा में होना पाये जाने से थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा सुकमा रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण के आरोपी रिक्की सैनी उर्फ जगजीत सिंग को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग तलवार भी जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – रिक्की सैनी उर्फ जगजीत सिंग पिता करम सिंग उम्र 27 साल निवासी कैवल्य पार एम.आई.जी. 213 कुम्हारी जिला दुर्ग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here