हनुमान के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार

महासमुंद। हनुमान छाप सिक्के दिखाकर कई लोगों को अपना शिकार बना चुके 5 ठगों को खल्लारी पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो हनुमान छाप सिक्के, एक बार और दो मोटर सायकिल को जप्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक ओड़िशा का रहने वाला हैं।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकर, एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि ओडिशा के रहने वाले सुरेश दुरिया (45), विष्णु चंद्राकर (39) बरबसपुर महासमुंद, टीकम ठाकुर (39) चंदखुरी रायपुर, जितेंद्र पाल (38) मंदिर हसौद रायपुर तथा वेदराम गायकवाड़ (42) सेवाती महासमुंद लोगों को हनुमान छाप सिक्के से चत्मकारी रुप से अमीर बनने का झांसा देकर ठगी करते थे। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में ठगी के मामले दर्ज थे और पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी पांचों आरोपी एक ही जगह पर किसी को अपना शिकार बनाने के लिए योजना बना रहे हैं। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से वहां पर दबिश दिया और पांचों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 2 हनुमान छाप सिक्के, एक कार और दो मोटर साइकिल को बरामद कर लिया और इनके खिलाफ खल्लारी थाने में धारा 420, 511, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here