Wednesday, July 23, 2025
Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जूनियर डॉक्टरों से की मुलाकात

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जूनियर डॉक्टरों से की मुलाकात

 

 

रायपुर। राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के जूनियर डॉक्टरों ने आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की. जूनियर डॉक्टरों ने सिंहदेव को अपनी मांगो की जानकारी दी. इस बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपना हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है. जूडो के अध्यक्ष ने बैठक के फ़ैसले पर सहमति जताई है.

WhatsApp Image 2021 04 14 at 8.49.25 PM 1024x470 1 स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के जूनियर डॉक्टरों ने आज उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की।  सिंहदेव को जूनियर डॉक्टरों ने इस दौरान अपनी मांगो की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि इस समय हम कोरोना संक्रमण के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इस वक्त डॉक्टरों का स्थान भगवान के समान है। आप लोग अपनी सेवाएं जारी रखें। सरकार डॉक्टरों की कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने और उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने पहल करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, अधिकारियों और जूनियर डॉक्टर के बीच बैठक हुई थी. बैठक में विभागीय मांग पर तत्काल मंजूरी दे दी गई है. वित्तीय फ़ैसलों के लिए समय दी गई है. कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्था सुधारने के लिए तत्काल निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि कोविड ड्यूटी में अव्यवस्था और जोखिम भत्ता को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल में चले गए थे. हड़ताल के दूसरे दिन बैठक बुलाकर जूनियर डॉक्टरों की मांग पर चर्चा की गई. स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपना हड़ताल खत्म किया है.