स्वामी विवेकानन्द जयंती, मकर संक्रांति एवं सेना दिवस पर काव्य एवं विचार गोष्ठी संपन्न

रायपुर,

राष्ट्रीय कवि संगम, रायपुर जिला इकाई की जनवरी की काव्य एवं विचार गोष्ठी स्वामी विवेकानन्द जयंती, मकर संक्रांति एवं सेना दिवस पर इकाई अध्यक्ष लोकनाथ साहू ललकार के नवा रायपुर स्थित निवास में संपन्न हुई । दुर्ग से पधारे व्यवसायी एवं समाजसेवी अमरनाथ साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सह महामंत्री ने की । रायपुर संस्कार भारती एव ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष, लोकरंजनी के संचालक डॉ पुरूषोत्तम चंद्राकर, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के भूपेश शर्मा, हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकद्वय डॉ बलबिंदर कौर व दीपक गुप्ता, संगम की प्रांत महामंत्री उर्मिला देवी उर्मि और प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थीं । इकाई अध्यक्ष लोकनाथ साहू ललकार ने “हमर अंगना म आहे पहुना भगवान, ये अंगना ह हो गे मंदिर समान” भावपूर्ण गीत से अतिथियों का स्वागत उद्बोधन-परिचय दिया ।

इकाई महामंत्री अनुराग तिवारी द्वारा माता सरस्वती की भावपूर्ण वंदना के साथ गोष्ठी प्रारंभ हुई । मंचस्थ अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक संस्मरण सुनाए । मकर संक्रांति की वैज्ञानिकता और हिन्द सेना के पराक्रम और शौर्य को कृतज्ञ भाव से रेखांकित किए गए । संगम के ध्येय वाक्य के अनुरूप राष्ट्र जागरण और पर्यावरण के प्रति भी चिंतन-चर्चा हुई । अतिथियों के साथ लोकनाथ ललकार, रोशन कुमार, ज्ञानचंद मिश्रा, प्रवीण डहरवाल, अनुराग तिवारी और बिलासपुर से पधारी सुश्री आयुषी साहू ने भी हिन्दी-छत्तीसगढी़ में बहुआयामी काव्यपाठ किए । कार्यक्रम का संचालन इकाई महामंत्री अनुराग तिवारी ने और आभार प्रदर्शन ललकार के सुपुत्र सौरभ सर्वोदय ने किया । कोषाध्यक्ष रोशन कुमार ने आयोजन में सराहनीय योगदान दिया । कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त नवा रायपुर के स्थानीय लोग भी बडी संख्या में उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here