स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को भी शासन उपलब्ध कराएगी निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें

रायपुर,

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के स्कूलों में कक्षा पहली से दसवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पाठ्यपुस्तकें उन स्कूलों के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी, जहां सीबीएसई और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

संचालक लोक शिक्षण ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के स्कूलों में सीबीएसई और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के कुछ जिलों की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के स्कूलों में कलेक्टर एवं अध्यक्ष की अनुमति, परामर्श पर सीजी बोर्ड के स्थान पर सीबीएसई और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। ऐसे पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों को संबंधित प्राचार्य द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम की निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें स्थानीय स्तर पर बाजार से क्रय कर यथाशीघ्र वितरित की जाए। कक्षा पहली से दसवीं की विद्यार्थियों के पाठ्यपुस्तकों पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए आवश्यक जानकारी निर्धारित प्रारूप में अनिवार्यः तीन दिवस की अवधि तक लोक शिक्षण संचालनालय में प्रस्तुत कर देें, ताकि यथाशीघ्र संचालनालय द्वारा निःशुल्क पाठ्यक्रम मद से आवश्यक आबंटन उपलब्ध कराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here