स्टडी में खुलासा: भारत में मिले कोविड-19 के B.1.617 के खिलाफ दो वैक्सीन बेहद कारगर 

वॉशिंगटन
फाइजर और मॉडर्ना द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस वैक्सीन भारत में मिले स्ट्रेन के खिलाफ काफी ज्यादा कारगर साबित हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस का वेरिएंट मिला है, उसका नाम बी.1.617 है और भारत में कोरोना वायरस से मची तबाही के पीछे कोरोना वायरस का यही वेरिएंट काफी ज्यादा जिम्मेदार है। न्यूयॉर्क स्टडी की ताजा स्टडी में कहा गया है कि भारत में मिले कोरोना वायरस का ये वेरिएंट बी.1.617 काफी तेजी से लोगों को संक्रमित करता है और ये वेरिएंट काफी खतरनाक भी है।
 
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ने अपनी स्टडी में पाया है कि अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली कोरोना वायरस वैक्सीन भारत में मिले कोरोना वायरस के बी.1.617 वेरिएंट के खिलाफ काफी कारगर है। स्टडी के मुताबिक मॉडर्ना और फाइजर वैक्सीन भारत में मिले बी.1.617 वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन को तोड़ देता है। स्पाइक प्रोटीन ही वायरस का हिस्सा है, जिसकी मदद से वायरस हमारे शरीर में दिखाल हो पाता है लेकिन जैसे ही वैक्सीन इस स्पाइक प्रोटीन को तोड़ता है, वैसे ही ये वायरस किसी काम का नहीं रहता है। एक तरह से ये वायरस उस सांप की तरह हो जाता है, जिसके पास ना विषवाले दांत हैं और ना ही विष की थैली। यानि, वो सांप काट भी ले तो कोई नुकसान नहीं।
 
अमेरिका को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने वाले मशहूर महामारी विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान कहा कि इस स्टडी में साफ तौर पर ये पता चला है कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीन कितनी ज्यादा जरूरी है। डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि 'भारत में जो वेरिएंटर मिला है, वो काफी ज्यादा संक्रामक है और ऐसा खतरनाक वेरिएंट कहीं और भी बन रहा होगा, लिहाजा वैक्सीनेशन के जरिए ही इसके कहर से बचा जा सकता है।' रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में सबसे पहले बी.1.617 वेरिएंट केस अप्रैल महीने में नॉर्थ कैलिफोर्निया में मिला था और उसके बाद कई और अमेरिकी शहरों में भी भारत में मिला वेरिएंट मिल चुका है। और उसकी वजग से ही अमेरिका ने भारतीय यात्रियों पर ट्रैवल बैन लगाया।
 
अमेरिका की सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 24 तक अमेरिका में 0.7 प्रतिशत भारत में मिला बी.1.617 वेरिएंट के मामले मिले थे और अब आंकड़ा बढ़कर 1.1 प्रतिशत हो चुका है। यानि, अमेरिका में भी बी.1.617 वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं, डब्ल्यूएचओ भी बी.1.617 वेरिएंट को चिंता बढ़ाने वाला वेरिएंट कह चुका है। बी.1.617 वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये वेरिएंट काफी तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है और ज्यादा प्रभाव डालता है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ काफी कारगर साबित हो रहे हैं।