स्कूली बच्चों को दिया बेहतरभविष्य के लिए मार्गदर्शन

भिलाई
युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के राष्ट्रीय संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आॅर्गनाइजेशन आॅफ इंडिया (एसआईओ) की भिलाई इकाई ने नेशनल पब्लिक स्कूल, फरीद नगर में उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। जिसमे दिल्ली से वक्ता तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव, (एसआईंओ आफ इंडिया) ने इन विद्यार्थियों से पढ़ाई में उत्कृष्टता कैसे पाए, लक्ष्य को पहचानना और इंसानियत के मूल्यों को ग्रहण करना जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सलमा बेगम और शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एक अन्य कार्यक्रम में स्टूडेंट्स सेंटर,पब्लिक लाइब्रेरी,मस्जिद नूर-उल-इस्लाम निजामी चौक मे नौजवानों और विद्यार्थियों के लिए वर्तमान स्थिति में हमारी जिम्मेदारी व उसका समाधान विषय पर एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमे दिल्ली से वक्ता तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव, (एस.आईं.ओ आफ इंडिया) ने नौजवानों से बातें करते हुए उनका छात्र जीवन के कुछ अहम बिंदुओ को लेकर मार्गदर्शन किया एवं देश और दुनिया के कुछ ज्वलंतशील मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के साथ ही छात्रो से इन मुद्दों पर उनकी राय को लेकर कुछ सवाल-जवाब किये। इस कार्यक्रम में इमरान अजीज (अध्यक्ष, एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़), शुएब अली (अध्यक्ष, एस.आई.ओ. भिलाई) और प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर रिजवान आरिफ व साजिद अली के साथ ही अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here