सौरव गांगुली हुए 49 के, बधाइयां मिलना जारी 

 नई दिल्ली 
भारत के शानदार कप्तान में से एक और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मंगलवार को 49 साल के हो गए। खेल जगत में 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली को भारत के बेहद सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने भारत के लिए 146 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 76 में जीत मिली है। साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 49 टेस्ट मैचों में 21 जीत दर्ज की और 15 ड्रॉ खेले हैं। दादा की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के उसके घर में 2001 में  लगातार 16 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को थामा था और उसे 2-1 से हराकर सीरीज जीती थी। 
 
उसके एक साल बाद ही भारत ने उनकी कप्तानी में 2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में लॉडर्स में इंग्लैंड को हराया था। उस जीत के बाद गांगुली ने लॉडर्स के बालकनी में अपना शर्ट उतार दिया था और उसे हवा में लहराने लगे थे, जोकि काफी फेमस हुआ था। गांगुली की कप्तानी में ही कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, इनमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं।