गायक सोनू निगम अक्सर ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ जाते हैं। पिछले हफ्ते सोनू निगम रक्तदान के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान सोनू ने मास्क नहीं लगाया। बस फिर क्या था यूजर्स ने उन्हें मास्क पहने की सलाह देते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा- आपने अच्छा काम किया लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनिए। एक अन्य ने लिखा- आपका मास्क कहां है? एक यूजर ने कहा कि- सर ये सब मास्क लगाकर भी हो जाता है। इसी तरह के कमेंट्स कई अन्य यूजर्स ने भी किए।