सेक्रो रायपुर द्वारा महिला रेलवे कर्मचारी एवं रेलवे कर्मचारियों की पत्नी के लिये बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

रायपुर,

सेक्रो (दक्षिण पूर्व मघ्य रेलवे महिला कल्यान संगठन) रायपुर के सहयोग एवं मंडल चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में बी.एम.वाय रेलवे चिकित्सालय में दिनांक- 06.05.2022 (शुक्रवार) को समय प्रातः 08.30 से दोपहर 13.30 बजे तक भिलाई में कार्यरत् महिला रेलवे कर्मचारी एवं रेलवे कर्मचारियों की पत्नी के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न परिक्षण जैसे- ब्लड शुगर, युएसजी, एक्स-रे, ई.सी.जी, पेपस्मियर जिसके तहत रक्त की कमी, रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, थाइराईड तथा महिलाओ में होने वाले विभिन्न कैंसर इत्यादि रोगो का स्क्रीनिंग किया गया।महिला लाभार्थियों ( महिला रेल कर्मचारी एवं रेलवे कर्मचारियों की पत्नी) ने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ,अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी.जमकियार ,उपाध्यक्षा/सेक्रों श्रीमती शिखा विश्नोई एवं श्रीमती सुनीता मिश्रा, कोषाध्यक्षा/ सेक्रों श्रीमती संचिता बेनर्जी, सह सचिव/ सेक्रों श्रीमती शिवानी गुप्ता , हॉस्पिटल इंचार्ज श्रीमती नीलम बुंदेला, अन्य सेक्रों सदस्य तथा रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here