सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पार

रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर धरसींवा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई हैं।
धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धनेली के पहाड़ीपारा में स्थित योगेश कुमार साहू 27 मार्च को होली मनाने के लिए घर में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम चले गए थे। उसी का फायदा उठाते हुए कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में सोने-चांदी के जेवर सहित 10 हजार नगदी को लेकर फरार हो गए। सोने-चांदी और नगदी को मिलाकर कुल 44,255 रुपये पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। कल सुबह वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ पाकर वह आŸचयचकित हो गया और अंदर प्रवेश करने पर घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। उसने तत्काल धरसींवा पुलिस को इसकी सूचना दी और सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here