सुविचार : ज्ञान और विज्ञान – संकर्षण शरण (गुरु जी)

सुविचार 
किसी विषय-वस्तु को जान लेना ज्ञान है और उसे प्राप्त कर लेना विज्ञान है। अतः जो जाने हो उसे पाने की चेष्टा करते हुये प्रयत्न भी आवश्यक है और उस प्रयाश को ध्यान कहते हैं,चिंतन कहते हैं,चैतन्य होना,होश होना,जागना कहते हैं। जब किसी भी माध्यम से उसे प्राप्त कर लो तो वो विज्ञान हो जाता है अर्थात सिद्ध हो जाता है। इसे रिसर्च कह सकते हो।*
शिक्षा:–अपनी यात्रा केवल ज्ञान पर ही पूर्ण न समझ लेना,अपितु विज्ञान तक की यात्रा करनी होगी। जब विज्ञान हो जायेगा तभी ज्ञान की सार्थकता भी है ,अन्यथा व्यर्थ है सब । आओ विज्ञान की ओर बढ़ें।
जय माँ
संकर्षण शरण (गुरु जी),प्रयागराज