मुंबई
‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती ने पिछले दिनों अपनी बीमारी का खुलासा किया था। साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके पास काम नहीं है। लॉकडाउन ने उनकी मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। सुमोना के पोस्ट के बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। अब इस पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जागरूकता फैलाने का विचार
सुमोना ने जो पोस्ट शेयर किया था वो वायरल हो गया था। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी बात कही है और सभी को शुक्रिया किया है। सुमोना ने लिखा कि ‘एंडोमेट्रियोसिस के बारे में जागरूकता फैलाने का विचार था, जो कि अब PCOD/डायबिटीज के तरह कॉमन हो गया है। मुझे खुशी है कि युवा लड़कियों, महिलाओं, डॉक्टर्स, पतियों ने प्रतिक्रिया दी और समझा कि इसे मेडिकल स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है।
फैंस का किया शुक्रिया
सुमोना आगे लिखती हैं कि ‘जहां तक मेरी बात है मैं ठीक हूं। मैंने लंबे समय से दवाइयों से इसे मैनेज किया है। आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। ढेर सारा प्यार और शांति।‘