सीतारमण ने पेश किया वित्त वर्ष 2024-25 का बजट

Sitharaman
Sitharaman presented the budget for the financial year 2024-25

नयी दिल्ली  (वार्ता) | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में वित्त वर्ष 2024 -25 का अंतरिम बजट पेश किया। श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ , सबका विश्वास है और इसके अनुरुप सरकार काम कर रही है। श्रीमती सीतारमण का वित्त मंत्री के रुप में यह छठा बजट है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का भी यह अंतिम बजट है।

Also Read : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न

वित्त मंत्री ने कहा कि सामाजिक कल्याण के लिए सरकार ने सर्वांगीण, सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी नीति और कार्यक्रम लागू किये तथा भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से सरकार को दो लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है जिससे कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन सुलभ हुआ है। उन्होंने इसे सही सजीव धर्मनिरपेक्षता बताया। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिम बजट को स्वीकृति दी और वित्त मंत्री ने इसे राष्ट्रपति को भेंट किया।