सीएम अमरिंदर ‘सिद्धू से तनातनी’ के बीच आज ‘टीम खड़गे’ से मिलेंगे  

नई दिल्ली
2022 में होने वाने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब कांग्रेस ईकाई में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। इसी घमासान के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से गठित तीन सदस्यों वाली कमेटी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अमरिंदर सिंह के साथ उनके कुछ सहयोगी भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में मची आपसी कलह को सुलझाने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़के के नेतृत्व में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है।
 
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों से मुलाकात की। वहीं, दिल्ली पहुंचने से ठीक पहले एक बड़े उलटफेर के तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों को कांग्रेस में शामिल किया। हाल के दिनों में अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक बार फिर से तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। नवजोत सिंह सिद्धू ने तीन दिन पहले ही दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here