साईबर क्राइम के प्रति जागरुकता बढ़ाने वक्ता मंच का तूफानी प्रचार अभियान

रायपुर,

बढ़ते साईबर अपराधों के खिलाफ आम जनता को शिक्षित करने पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन के साथ समाज सेवी संस्थाओ का जन जागरण अभियान जारी है। इस कड़ी में सामाजिक संस्था वक्ता मंच के वालिंटियर्स भी जोर शोर से जुटे हुए है। वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू , यातायात अधिकारी टी के भोई तथा ट्रैफ़िक शिक्षक सहदेव वर्मा के नेतृत्व में संस्था द्वारा अब तक हजारों शालेय छात्र छात्राओं के मध्य इस अभियान को पहुंचाया गया है। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि बिन्नी बाई सोनकर विद्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, हरि ठाकुर विद्यालय चंगोराभाठा तथा शा पूर्व मा शाला चंगोराभाठा में तूफानी प्रचार अभियान संपन्न हुआ है। इन समस्त स्थानों पर सभाएं लेकर वर्तमान में जारी साइबर फ्राड तथा उनसे बचने के तरीकों की प्रभावी जानकारी दी गई। इस दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ मोबाइल पर अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक एकॉउंट नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ओ टी पी आदि साझा न करने की हिदायत दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि अंजान नंबर से आये लिंक को कभी ओपन न करे आपका मोबाइल हैक हो सकता है। लाॅटरी, के बी सी, लकी ड्रॉ जैसे संदेश के झांसे में न आये। अंजान व्यक्ति के कहने पर कभी भी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन जैसे एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट, टीम विवर को इंस्टाल न करे। रजिस्ट्रेशन अथवा एकॉउंट टेस्ट करने के नाम पर 10 रुपये जैसी छोटी राशि लिंक के माध्यम से ट्रांसफर न करे। अंजान नंबर के वीडियो काल न उठाये, काल उठाकर आप ब्लैक मेलिंग के शिकार हो सकते है। सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती करने से बचे। ओ एल एक्स जैसी वेब साईट पर सस्ते में सामान जैसे आफर से सावधान रहे। ध्यान रखे क्यू आर कोड पर स्कैन केवल पेमेंट करने के लिए होता है, पेमेंट मंगाने के लिए नही होता है। यू पी आई से पेमेंट रिसीव करते वक्त पिन एंटर न करे। गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च करते वक्त हमेशा सावधानी बरते, कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा संबंधित कंपनी के वेब साईट पर जाये। सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाईल लॉक कर रखे। साईबर अपराध या ठगी का शिकार होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर काल करे। उक्त सारे मुद्दों की विस्तार से व्याख्या की गई तथा प्रशिक्षण अधिकारियों ने विद्या र्थियों व शिक्षकों की शंकाओ का समाधान भी किया। यह प्रचार अभियान आगामी दिनों भी जारी रहेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here