सतबहिनिया माता मंदिर बंधवा पारा में 25 जून शनिवार को शांति हवन जुड़वास संपन्न होगा

रायपुर.

पुरानी बस्ती बंधवापारा स्थित सतबहनिया माता मंदिर में प्रति वर्षानुसार शांति भवन जुड़वास का कार्यक्रम शनिवार संध्या 07 बजे से आयोजित किया गया है। मंदिर के आचार्य पंडित विजय कुमार झा एवं पंडित उमेश पांडे ने बताया है कि करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन न कर केवल मंडलियों को ही जसगीत गायन हेतू आमंत्रित किया गया है।

संपूर्ण व्यवस्था लक्ष्मीकांत यादव, मन्नू लाल यादव, अनिल यादव, शेखर पंसारी एवं सुधीर यादव के द्वारा किया जा रहा है। उनके पास मंडली वाले अपने मंडली का नाम अंकित करवाएंगे। क्रम अनुसार पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत जसगीत प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जावेगा।