संस्कृति मंत्री ने किया कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन

रायपुर,
गांधी जयंती एवं “आज़ादी के अमृत महोत्सव पर “कार्टून प्रदर्शनी” का उद्घाटन आज संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के सचिव अनबलँग पी. और संस्कृति विभाग के संचालक विवेक6b3ce5f2 8b66 4ab0 abed 70ff469c5c5c आचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे. श्री भगत ने इस अवसर पर कार्टून वॉच के इस प्रयास की तारीफ़ की और कहा कि यह अपने आप में एक अनूठा कार्य है. इस प्रदर्शिनी से नई पीढ़ी को अपने रोचक इतिहास की जानकारी प्राप्त होगी. संस्कृति सचिव ने इस मौक़े पर कहा कि यह एक बहुत ही अभिनव आयोजन है और 50 साल पहले की रचनात्मकता को दर्शाता है. इस अनोखे आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति संचालक की परिकल्पना की प्रशंसा की.
उल्लेखनीय है कि देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका “कार्टून वॉच” अपने रजत जयंती वर्ष पर
“संस्कृति विभाग” के b5c4dd91 1a0a 44eb 9848 af46f2f3ecd2सहयोग से दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है.  कार्टून वॉच के सम्पादक त्र्यम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह आयोजन महंत घासीदास म्यूज़ीयम के आर्ट गैलरी में किया जा रहा है. यह प्रदर्शिनी 2 और 3 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगी. श्री शर्मा ने आगे बताया कि इसमें 50-60 साल पहले के 100 पुराने कार्टून प्रदर्शित किये गए हैं. इस प्रदर्शिनी में कार्टूनिस्ट शंकर, मारियो मिरांडा, आर के लक्ष्मण, बाल ठाकरे सहित अनेक पुराने कार्टूनिस्ट के कार्टून देखने को मिलेंगे. इसमें देश की पहली कार्टून पत्रिका ” शंकर्ष वीकली” के कार्टून के साथ “इलस्ट्रेटेड वीकली” और “धर्मयुग” सहित अनेक बंद हो चुकी पत्रिकाओं में प्रकाशित कार्टून प्रदर्शित किए जाएँगे. उल्लेखनीय है कि कार्टून वॉच पुराने करतूनिस्टों के काम को “ऑनलाइन कार्टून म्यूज़ीयम” के माध्यम से सहेजने का प्रयास कर रही है. यह प्रदर्शिनी कार्टून के माध्यम से इतिहास में झांकने का अच्छा अवसर होगा और नई पीढ़ी उन कार्टूनों को देख सकेगी जो उनके जन्म से भी कई दशक पहले के हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here