संयोगिता सिंह के पदयात्रा में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग

आवास,शराबबंदी और सड़क की खस्ताहाल को लेकर जताया विरोध

 

सक्ती /मनोज यादव

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव ने शराबबंदी, प्रधानमंत्री आवास एवं सड़क के खस्ताहाल को लेकर 23 दिसंबर को सकर्रा से लेकर आडभार तक 10 किलोमीटर की पदयात्रा की, बता दें कि इससे पहले भी जनता की समस्याओं को लेकर डभरा क्षेत्र में भी संयोगिता सिंह जूदेव पदयात्रा कर चुकी हैं। बताया जा रहा है सकर्रा से अड़भार तक पदयात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हजारों की संख्या में लोग बाग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में एक ओर जहां सड़क के खस्ताहाल को लेकर जनता परेशान है वही कांग्रेस ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी का जो वादा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद भी उसे भी पूरा नहीं किया गया वहीं प्रधानमंत्री आवाज को लेकर भी कई प्रकार की समस्याएं है इन सभी समस्याओं के विरुद्ध विरोध दर्ज करने के लिए पदयात्रा का आयोजन संयोगिता सिंह जूदेव के द्वारा किया गया था। जिसे आम जनता ने भी समर्थन देकर यह जता दिया कि जो जनता की समस्याओं के लिए लड़ेगा उसके लिए क्षेत्र की जनता भी उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे । सकर्रा से अड़भार पदयात्रा के के पश्चात अड़भार में संयोगिता से जूदेव ने जनसभा को भी संबोधित किया। बता दे चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में संयोगिता सिंह जूदेव क्षेत्र की जनता के जहां हर दुख सुख में शामिल हो रही हैं वहीं क्षेत्र की समस्याओं को बड़ी जोर शोर से उठा रही हैं, और चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका जनसंपर्क भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सकर्रा से अड़भार तक 10 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्रामीणों ने भी हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here