संचालनालय छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा द्वारा 54 सहायक संपरीक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी

रायपुर,

संचालनालय छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा द्वारा आज 15 जुलाई को 54 सहायक संपरीक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी किए गए, जिसमें 36 पुरूष एवं 18 महिलाएं हैं। इनमें सामान्य श्रेणी के 23 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति 06 अनुसूचित जनजाति 17 अन्य पिछड़ा वर्ग के 08 तथा 03 दिव्यांगजन एवं 04 भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हैं। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.lfa.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।

संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा श्री अनुराग पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापम द्वारा जारी मेरिट सूची अनुसार 05 जुलाई 2022 को ज्येष्ठ संपरीक्षक के 11 पद के लिए नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के आदेश द्वारा दो नवीन कार्यालय रायपुर-2 एवं दुर्ग के गठन एवं 50 नवीन पदों की स्वीकृति दी गई है। राज्य शासन द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुकम में सीधी भर्ती के ज्येष्ठ संपरीक्षक के 11 पद, सहायक संपरीक्षक के 54 पद, स्टेनोग्राफर के 01, स्टेनोटाइपिस्ट के 03 एवं डाटा एंट्री आपरेटर के 01 पद हेतु व्यापम द्वारा विज्ञापन जारी किया गया। विज्ञापित पदों के अनुसार 02 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई एवं 17 मार्च 2022 को परिणाम घोषित हुआ। अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन पश्चात् 65 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई। छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा विभाग में पहली बार इतनी संख्या में एक साथ पदों पर भर्ती की जा रही है।

विभाग में शेष रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। नवनियुक्त कर्मचारियों को उनके नियुक्ति आदेश जारी दिनांक के एक माह के भीतर पदभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित दिनांक तक अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किए जाने पर उनकी नियुक्ति का स्वत्व (क्लेम) स्वमेव समाप्त माना जाएगा तथा प्रतीक्षा सूची से अन्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here