संकटकाल में आत्मविश्वास एवं आत्मानुशासन बनाए रखना आवश्यक – नागेंद्र गुप्ता

चांपा
मिशन स्कूल मे जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता की मुख्य आतिथ्य एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सेवक बुटू देवांगन की अध्यक्षता में पुस्तक वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम सभी के बढि?ा स्वास्थ्य लिए और शाला में अध्यनरत बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी एवं बाइबल के नीति वचन से आज के वचन का वाचन किया गया।

विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के पालक एवं जनभागीदारी समिति के सदस्यों स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं छात्र छत्राओं को संबोधित करते हुए नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि संकटकाल में अपना आत्मविश्वास को मजबूत रखते हुए परिस्थितियों से विजय पाई जा सकती है ।करोना वायरस जैसे बेहद संक्रामक बीमारी से अपने आप को एवं समाज को सुरक्षित बचाए रखने के लिए बिना किसी के दबाव के आत्मानुशासन से मास्क पहनना ,लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना ,गरम खाना एवं पानी पीना, प्रारंभिक लक्षण दिखते ही अपने आप को पृथक्करण करके जांच करवा कर इलाज प्रारंभ करना ,अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए । यही आज की सबसे बड़ी है आवश्यकता है और तभी हम इस महामारी से बच पाएंगे और जनजीवन सामान्य हो पाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने  कहा कि इस विषम परिस्थिति में बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सके किसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पढ़ाई तुहार द्वार ,मोहल्ला क्लास, आॅनलाइन क्लास, निशुल्क पाठ्य सामग्री, घर घर सुखा राशन,अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसी योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिल रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान पाठक अजय सुयश मसीह स्कूल की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह मिशन स्कूल उन्नीस सौ नौ से संचालित है भवन बहुत पुराना हो चुका है रखरखाव की आवश्यकता है पिछले दो-तीन वर्षों से शासन का अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है जिस पर अध्यक्ष सेवक बुटू देवांगन ने समुचित पहल करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया गया कार्यक्रम में पार्षद संतोष आनंद ,डुग्गू प्रधान, समिति के उपाध्यक्ष समाजसेवी अनवर राज सिंह, रविशंकर उराव, श्रीमती नागेश्वरी यादव, श्रीमती शिखा के लाल, श्रीमती सरिता जांगड़े, सुनीता राव, मोनिका राव मुस्कान राव, पवन यादव सहित पालक गण उपस्थित थेै।