COVID-19 Updates:देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 केस दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 9.28% हुई

देश अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है। हर रोज मामले उछाल के साथ वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ें दर्ज हो रहे हैं। हर रोज दर्ज होने वाले आंकड़े अब फिर से एक लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि, 302 लोगों की मौत हुई है। करीब-करीब हर राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। अब तक इसके 3 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। कई राज्य फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ चला है। पाबंदियां लगाई जा रही है। दिल्ली में शुक्रवार की रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है, जो सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से अधिक हो गया है। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार में सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षण संस्थानों के साथ छात्रावास भी संचालित नहीं होंगे। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है ।

देश में ओमिक्रॉन के कुल 3,071 मामले दर्ज, 27 राज्यों में नए वेरिएंट की दस्तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here